उपमुख्य पार्षद पद के लिए अंजली गुप्ता ने भरा नामांकन, कहा : जनता के मान-सम्मान की लड़ाई मेरी प्राथमिकता
बक्सर नगर परिषद में रिक्त पड़े उप मुख्य पार्षद पद के लिए चल रहा है नामांकन प्रक्रिया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर नगर परिषद में उप मुख्य पार्षद और वार्ड संख्या 20 के पार्षद पद के लिए नामांकन प्रक्रिया जो 28 मई से शुरू हुई है, उसी क्रम में बुधवार को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक हलचल देखने को मिली। अनुमंडल कार्यालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी अविनाश कुमार के कार्यालय कक्ष में अंजली देवी उर्फ अंजली गुप्ता ने उप मुख्य पार्षद पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।






नामांकन के बाद जैसे ही अंजली गुप्ता कार्यालय कक्ष से बाहर निकलीं, उनके समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और जीत की अग्रिम बधाई दी। पूरे माहौल में उत्साह और विश्वास की झलक साफ देखी गई। इस अवसर पर अंजली गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं नगर परिषद क्षेत्र की जनता के मान-सम्मान और हितों की रक्षा के लिए चुनावी मैदान में उतरी हूँ। मेरा उद्देश्य है नगर के हर नागरिक को स्वच्छ, पारदर्शी और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन उपलब्ध कराना।”

वहीं, अंजली गुप्ता के प्रतिनिधि शशि कुमार गुप्ता उर्फ डब्बू गुप्ता ने स्पष्ट रूप से कहा, “नगर की सफाई व्यवस्था, भ्रष्टाचार उन्मूलन और समग्र विकास हमारे प्राथमिक मुद्दे हैं। हम 42 वार्डों के हर एक व्यक्ति के आत्म सम्मान और न्याय की लड़ाई को लेकर मैदान में उतरे हैं।” नामांकन के दौरान अंजली गुप्ता के साथ दर्जनों की संख्या में महिलाएं शामिल रही। वही मौके पर सुप्रभात गुप्ता उर्फ बिट्टू, मनोज सिंह, चंद्रकिशोर सहित कई प्रमुख समर्थक और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह नामांकन न सिर्फ बक्सर की राजनीति में नई ऊर्जा लेकर आया है, बल्कि आगामी चुनावों में रोचक मुकाबले की ओर भी इशारा करता है।
वीडियो देखें :

