सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर से युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सिमरी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर के समीप रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। चौंकाने वाली बात यह है कि यह जगह सिमरी थाना परिसर से कुछ ही कदम की दूरी पर स्थित है। सूचना मिलते ही सिमरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।









मृतक की पहचान बलिहार गांव निवासी स्व. गामा नट के 35 वर्षीय पुत्र जम्मू नट के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 10 बजे जब एक व्यक्ति अपने कार्य से थाना जा रहा था, तभी उसकी नजर सड़क किनारे पड़े शव पर पड़ी। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास शुरू किया। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद शव की पहचान हो पाई। इसके बाद स्वजनों को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी का निधन कुछ वर्ष पहले ही हो चुका था। उसके दो छोटे बच्चे हैं जिनकी परवरिश मृतक के चाचा कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव देखकर रो पड़े। परिवार में मातम का माहौल है।






सिमरी थाना पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में किसी प्रकार की आपराधिक आशंका सामने नहीं आई है। परिजनों ने भी किसी पर संदेह या आशंका व्यक्त नहीं की है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

