सीआरपीएफ जवान राजेश चौबे की मौत पर साथियों ने जताया शोक, परिजनों को दी आर्थिक मदद




न्यूज़ विज़न। बक्सर
चौसा नगर पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव निवासी सीआरपीएफ जवान राजेश चौबे की असामयिक मृत्यु के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। शनिवार को बक्सर जिले के अंतर्गत कार्यरत सीआरपीएफ के जवान दिवंगत जवान के पैतृक गांव पहुंचे और परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान जवानों ने आपस में सहयोग कर मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद भी प्रदान की।









राजेश चौबे सीआरपीएफ में मुजफ्फरपुर में तैनात थे। हाल के दिनों में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों और पूरे गांव में मातम पसर गया। शनिवार को परिजनों से मिलने पहुंचे सीआरपीएफ जवानों में अनिल कुमार सिंह, रंजन कुमार राय, मनोज पाण्डे, राजू कुमार सिंह, रविन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, अभिषेक कुमार, तेजनारायण उपाध्याय, सतेंद्र कुमार, अशोक कुमार समेत अन्य साथी जवान भी शामिल थे। सभी ने दिवंगत जवान के परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा बल उनके परिवार के साथ खड़ा है।






गांव के लोगों ने भी सीआरपीएफ जवानों की इस पहल की सराहना की और कहा कि राजेश चौबे ने अपनी सेवा के दौरान हमेशा कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया था। वहीं साथी जवानों ने आश्वस्त किया कि वे भविष्य में भी हर संभव मदद के लिए परिवार के साथ रहेंगे। राजेश चौबे की मौत से जहां परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, वहीं साथियों और गांव के लोगों में गहरी शोक भावना व्याप्त है।

