बिहार में बेलगाम है अपराधी, पप्पू यादव ने उठाई कानून व्यवस्था पर सवाल
बक्सर के चौसा और अहियापुर हत्याकांड में जल्द कार्रवाई की मांग




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं। बक्सर जिले के चौसा और अहियापुर में हुए तिहरे हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से पूर्णिया के कांग्रेस सांसद पप्पू यादव ने मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।









इस दौरान पप्पू यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि “बिहार में अपराधी अब बेलगाम हो चुके हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि न तो प्रशासन गंभीर है और न ही सरकार कार्रवाई के प्रति तत्पर दिख रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पटना में शासन प्रशासन के नाक के नीचे एडीजी की गाड़ी पर खुलेआम गोलीबारी होती है। छपरा में दो व्यवसायी की हत्या कर दी जाती है। बक्सर में लगातार तीन दिनों तक हत्याएं होती रहीं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। पप्पू यादव ने सरकार से मांग की कि दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।







