OTHERS

भाकपा माले कार्यकर्ताओं का एसडीएम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन, स्टेशन से ज्योति प्रकाश चौक तक निकाला जुलूस

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
शुक्रवार को भाकपा माले (CPI-ML) के कार्यकर्ताओं ने शहर के स्टेशन से जोरदार जुलूस निकालते हुए सामंतों के पक्षधर एसडीएम के खिलाफ तीखा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने झंडा-बैनर लेकर “भाकपा माले जिंदाबाद”, “इंकलाब जिंदाबाद”, “सामंतों के पक्षधर एसडीएम मुर्दाबाद”, “लोकतंत्र पर हमला बंद करो”, “मौलिक अधिकारों पर हमला बंद करो”, “रामकुमार राम को बिना शर्त रिहा करो” जैसे नारे लगाए।

 

जुलूस स्टेशन से निकलकर अंबेडकर चौक से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से गुजरकर ज्योति चौक पर सभा में तब्दील हो गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि एसडीएम तुगलकी रवैया अपना रहे हैं और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दलित समाज के रामकुमार राम को वीएनएस की धारा 126 में जेल भेजना अन्यायपूर्ण है। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले बक्सर जिला कमेटी सदस्य एवं इटाढ़ी प्रखंड सचिव जगनारायण शर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर हो रहे हमले को जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

सभा को संबोधित करने वालों में राजदेव सिंह (संयोजक), ओम जी (नगर सचिव), अखिलेश ठाकुर (बक्सर नगर आईसा), वीरेंद्र (सचिव), उर्मिला देवी, सुनीता देवी, कन्हैया पासवान (जिला अध्यक्ष खेत मजदूर सभा) सहित कई नेताओं ने भाग लिया। नेताओं ने एक स्वर में मांग की कि एसडीएम को तत्काल बर्खास्त किया जाए और रामकुमार राम को अविलंब रिहा किया जाए।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button