शिक्षा विभाग पर भ्रष्टाचार की बड़ी कार्रवाई: ब्रह्मपुर के बीईओ लक्की यादव ₹10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

न्यूज विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्की यादव को ₹10,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक शिक्षक से एरिया भुगतान के एवज में मांगी गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित शिक्षक सुधीर पाठक ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी। शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम ने पूरी योजना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। बुधवार को निगरानी विभाग की टीम सिविल ड्रेस में पीड़ित शिक्षक के साथ ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंची। जैसे ही पीड़ित शिक्षक ने तय राशि ₹10,000 लक्की यादव को सौंपी, पहले से सतर्क निगरानी विभाग की टीम ने तुरंत छापेमारी कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर ही रिश्वत की रकम बरामद कर ली गई।
गिरफ्तारी के बाद निगरानी विभाग ने प्रखंड कार्यालय परिसर में ही प्राथमिक पूछताछ की। इसके पश्चात आरोपी पदाधिकारी लक्की यादव को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पटना ले जाया गया, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि लंबे समय से भुगतान के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतें मिलती रही हैं। निगरानी विभाग की इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।





