OTHERS

संवैधानिक लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण में शहरी निकायों की भूमिका पर गुरुग्राम में राष्ट्रीय सम्मेलन

बक्सर नगर परिषद् की अध्यक्षा कमरून निशा ने भी रखा बक्सर का विज़न

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
भारत में संवैधानिक लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करने और विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में शहरी स्थानीय निकायों की भूमिका को लेकर हरियाणा के गुरुग्राम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक सम्मेलन का उद्घाटन गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया। कार्यक्रम में देशभर से 500 से अधिक नगर निकायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें बक्सर नगर परिषद की अध्यक्षा कमरून निशा ने भी बक्सर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार रखे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का संबोधन

इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने भाषण में कहा कि स्थानीय स्वशासन लोकतंत्र की आत्मा है। उन्होंने कहा कि शहरी निकायों के प्रतिनिधि जनता के सबसे नजदीक होते हैं और उनकी समस्याओं, जरुरतों और आकांक्षाओं को सबसे बेहतर तरीके से समझते हैं। ओम बिरला ने यह भी कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं बल्कि ‘मदर ऑफ डेमोक्रेसी’ भी है क्योंकि यहां ग्राम सभाओं, समितियों और जन चर्चाओं की समृद्ध परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता तभी सुनिश्चित होती है जब नीतियां जमीनी स्तर से बनकर ऊपर जाएं और उसमें आम जनता की सक्रिय भागीदारी हो। उन्होंने देश के सभी नगर निकायों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर शासन के साथ-साथ नवाचारों और लोक सहभागिता को बढ़ावा दें।

देशभर के नगर निकायों ने साझा किए अपने मॉडल

सम्मेलन में देशभर से आए नगर निकायों के मेयरों, अध्यक्षों और आयुक्तों ने अपने-अपने शहरों के विकास मॉडल और बेहतरीन कार्यों की प्रस्तुतियां दीं। इनमें स्वच्छता, जल प्रबंधन, यातायात सुधार, हरियाली, डिजिटल प्रशासन और नागरिक सहभागिता जैसे क्षेत्रों में किए गए नवाचारों को साझा किया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री का दृष्टिकोण

सम्मेलन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह सम्मेलन शहरी प्रशासन को अधिक प्रभावी, समावेशी और नवाचारी बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि शहरी निकायों की भूमिका विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने में सबसे अहम है।

ऐतिहासिक आयोजन

यह सम्मेलन अपने आप में ऐतिहासिक रहा क्योंकि देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न को ध्यान में रखते हुए शहरी निकायों की भूमिका को रेखांकित करते हुए इस तरह का व्यापक संवाद मंच तैयार किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष की भी अहम भूमिका रही।

बक्सर का विज़न : स्वच्छ और सुंदर नगर का संकल्प

सम्मेलन में बक्सर नगर परिषद अध्यक्षा कमरून निशा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र की असली ताकत तभी सामने आती है जब हर नगर और गांव अपने नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकास की योजनाएं बनाए। उन्होंने कहा कि बक्सर नगर परिषद का सपना है कि बक्सर नगर को स्वच्छ, सुंदर और हरित नगर के रूप में स्थापित किया जाए। उन्होंने शहरी स्वच्छता के क्षेत्र में बक्सर के प्रयासों को साझा करते हुए कहा कि नगर परिषद इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कचरा प्रबंधन, नालियों की सफाई और हरित पट्टियों के विकास जैसे कदम उठा रही है। बक्सर नगर परिषद की अध्यक्षा कमरून निशा ने इस मंच से यह संदेश दिया कि बक्सर नगर परिषद भी विकसित भारत के इस बड़े लक्ष्य का हिस्सा है और वह अपने स्तर पर शहरी जीवन को अधिक समृद्ध, स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सम्मेलन के माध्यम से अन्य नगर निकायों के अनुभवों से भी सीखने की बात कही ताकि उन्हें बक्सर में लागू किया जा सके।

 

यह सम्मेलन न केवल शहरी निकायों की क्षमता निर्माण का मंच बना बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम भी सिद्ध हुआ। बक्सर का स्वच्छ और सुंदर नगर बनाने का संकल्प इस राष्ट्रीय मंच से सामने आकर जिले के लिए गौरव का विषय बना।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button