राजस्व की समीक्षा बैठक में विभाग द्वारा निर्गत रैंकिंग खराब रहने पर नावानगर एवं चौंगाई सीओ से स्पष्टीकरण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शुक्रवार को एडीएम कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों का समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। जिसमें डीसीएलआर बक्सर एवं डुमराँव के साथ सभी अंचल अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जनवरी माह का विभाग द्वारा निर्गत रैंकिंग में अंचल चौसा, सिमरी एवं ब्रह्मपुर तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता, बक्सर एवं डुमरांव का रैंकिंग संतोषजनक पाया गया। अंचल अधिकारी नावानगर एवं चौगाई का रैंकिंग क्रमशः 410 एवं 429 रहने पर खेद व्यक्त किया गया। अंचल अधिकारी, नावानगर एवं चौगाई को अगले माह में क्रमशः 250 एवं 140 रैंकिंग लाने का निर्देश दिया गया। सभी अंचल अधिकारियों को रैंकिंग में प्रगति लाने हेतु निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी, नावानगर एवं चौगाई का रैंकिंग काफी खराब रहने के कारण स्पष्टीकरण दिया गया।








अभियान बसेरा-2 में चौसा राजपुर एवं इटाढ़ी का प्रगति संतोषजनक पाया गया। डुमराँव अनुमंडल में अभियान बसेरा-2 की प्रगति अपेक्षानुरूप नहीं होने के कारण खेद व्यक्त करते हुए भूमि सुधार उप समाहर्त्ता डुमराँव को निर्देश दिया गया कि अभियान बसेरा-2 की समीक्षा करते हुए डुमराँव अनुमंडल के सभी अंचलों में 80 प्रतिशत लैण्ड एलाटमेन्ट कराते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। दाखिल-खारिज सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का निष्पादन एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया कि अगले माह के 05वीं तारीख तक 75 दिनों से ज्यादा वाले लंबित सभी मामलों का समीक्षा करते हुए निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे।
भू-लगान समीक्षात्मक बैठक में पाया गया कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कम वसूली की गयी है। माह फरवरी तक 85 प्रतिशत की वसूली की जानी थी। सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्ययोजना बनाते हुए सभी जमाबंदी धारी से शत-प्रतिशत लगान की वसूली सुनिश्चित करते हुए माह-मार्च, 2025 के अंत तक शत-प्रतिशत की वसूली सुनिश्चित करेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्त्ता को निर्देशित किया गया कि अंचल निरीक्षण के दौरान लगान वसूली की समीक्षा विशेष रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।



परिमार्जन प्लस परिमार्जन प्लस की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अंचल अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के स्तर पर ज्यादा आवेदन लंबित है। सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हल्कावार इसकी समीक्षा कर राजस्व कर्मचारियों के पास कितने आवेदन लंबित है, की गणना कर यथाशीघ्र निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही राजस्व कर्मचारी जो कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है, उनसे स्पष्टीकरण कर अनुशासनिक कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित करेंगे। भूमि सुधार उप समाहर्ता, बक्सर एवं डुमराँव को निर्देश दिया गया कि परिमार्जन प्लस पर लंबित आवेदन को समीक्षा कर निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे।
सरकारी भूमि से संबंधित अंचल ब्रह्मपुर 10 मौजा, अंचल बक्सर में 07 मौजा, अंचल चौसा में 02 मौजा एवं अंचल सिमरी में 01 मौजा का पोर्टल पर एंट्री नहीं किया गया है। संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सरकारी भूमि का खतियान एवं भूमि उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के माध्यम से अगले माह तक स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बक्सर जिलान्तर्गत कुल सरकारी भूमि का प्लाट 34483 में किसी भी अंचल द्वारा सत्यापन नहीं किया गया है। सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि उक्त सभी प्लाट का सत्यापन करते हुए भूमि चिन्हित कर यदि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा है तो उसे संबंधित भूमि सुधार उप समाहर्त्ता के माध्यम से रद्द करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जमाबन्दी सत्यापन समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल जमाबन्दी 209348 में मात्र अंचल अधिकारियों द्वारा 202271 जमा बन्दियों को अप्रूवड किया गया है। अभी भी 7077 लंबित हैं। मात्र दो सप्ताह में 228 जमाबंदियों का अपडेशन किया गया है, जो काफी असंतोषजनक है। सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि हल्कावार जमाबन्दी अपडेशन का समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमराँव का ROR सत्यापन का समीक्षा कर प्रगति लाने का निदेश दिया गया।
मिसिंग लगान समीक्षा के क्रम में बक्सर जिला में 51249 मिसिंग लगान पाये गये। मिसिंग लगान का प्रगति लाने हेतु राजस्व शाखा द्वारा पत्र भी निर्गत किया गया है. परन्तु अभी तक मिसिंग लगान में कोई प्रगति नहीं हो पायी है, जो काफी खेदजनक है। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि हल्कावार मिसिंग लगान का प्रतिदिन समीक्षा कर प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही भूमि सुधार उप समाहर्ता, बक्सर एवं डुमरांव को भी समीक्षा कर मिसिंग लगान में प्रगति लाने का निदेश दिया गया।
सी०डब्लू० जे०सी०/एम०जे०सी० एवं अन्य न्यायालय वादों में राजस्व से संबंधित 61 मामलें लंबित पाये गये। संबंधित अंचल अधिकारी को मार्च, 2025 तक सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। सी०आर०डब्लू० जे०सी० वादों के कुल 08 मामले को संबंधित थाना प्रभारी के माध्यम से निष्पादित कराने हेतु प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा को निर्देश दिया गया। नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर का प्रदर्शन संतोषजनक पाया गया। शेष सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को नोटिस निर्गत कर तामिला कराने के उपरांत बी०डब्लू० नियमानुसार निर्गत करने का निदेश दिया गया। नीलाम पत्र में प्रगति लाने हेतु अंचल में पदस्थापित राजस्व अधिकारी को नीलाम पत्र की शक्ति प्रदत्त करने हेतु जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी को संचिका उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक की समाप्ति से पूर्व सभी अंचल अधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, बक्सर एवं डुमराँव को निदेशित किया गया कि कार्य के प्रति गंभीर एवं सजग रहें तथा त्वरित निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करते हुए ससमय कार्य का निष्पादन करें, ताकि रैंकिंग के साथ साथ आम लोगों को राजस्व कार्यों के निष्पादन हेतु किसी प्रकार का कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े।

