कलेक्ट्रेट रोड पर ‘ग्रीन एंटरप्राइजेज’ वाटर प्लांट का हुआ भव्य शुभारंभ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहरवासियों के लिए शुद्ध और भरोसेमंद मिनरल वाटर अब और करीब आ गया है। शनिवार को कलेक्ट्रेट रोड स्थित ग्रीन एंटरप्राइजेज वाटर प्लांट का भव्य उद्घाटन सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के कर कमलों से संपन्न हुआ।






इस अवसर पर प्लांट के प्रोपराइटर डॉ. निसार अहमद ने बताया कि शहर में मिनरल वाटर की मांग लगातार बढ़ रही है। होटल, रेस्टोरेंट के अलावा शादी-ब्याह और विभिन्न आयोजनों में मिनरल वाटर बोतल का इस्तेमाल आम हो गया है। पहले सील पैक बोतलें बाहर से मंगानी पड़ती थीं, जिससे लागत और समय दोनों बढ़ते थे। लेकिन अब शहर में नए-नए प्लांट खुल जाने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और समय पर शुद्ध पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रीन एंटरप्राइजेज में आधुनिक तकनीक से पानी को पूरी तरह स्वच्छ और स्वास्थ्यकर बनाया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण सेवा मिल सके।

इस शुभारंभ के मौके पर मोहम्मद रिजवान, साबित रोहतस्वी, कुंवर कमलेश कुमार सिंह, कामेश्वर पांडे, मनोज कुमार पांडे अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, डॉक्टर अरुण कुमार, डॉ शैलेश कुमार राय, डॉक्टर कुमार गैंगेय राय, डॉक्टर अंजन पांडे, निमतुल्लाह फरीदी, राजेश यादव, अजय मानसिंहका, झब्बू राय, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद मेराज, हामिद राजा खान, डॉक्टर दिलशाद आलम, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद शाहबाज, मोहम्मद शाबान, मोहम्मद कामरान, रेहान, निसार, रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे और प्लांट के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं दीं।

