OTHERS

आचार संहिता उल्लंघन, प्रलोभन, हिंसा समेत हर गतिविधि की हो रही निगरानी: डीएम

डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर, चुरामनपुर का किया निरीक्षण

न्यूज विजन। बक्सर
विधान सभा क्षेत्र 200 बक्सर के लिए डिस्पैच सेन्टर, चुरामनपुर का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बक्सर,  डॉ विद्यानंद सिंह, एसपी  शुभम आर्या, उप विकास आयुक्त ,आरओ सह एसडीएम बक्सर तथा अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।

 

निरीक्षण के क्रम में मतदान दलों की प्रस्थान से संबंधित संपूर्ण लॉजिस्टिक व्यवस्था, वाहन उपलब्धता, सामग्री वितरण काउंटर, रूट चार्ट, मतदान सामग्री डिस्पैच प्रक्रिया, सुरक्षा प्रबंधन एवं सेक्टर मैजिस्ट्रेट की तैनाती की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों ने मतदान कर्मियों को समय पर और व्यवस्थित ढंग से डिस्पैच सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

 

एसपी शुभम आर्या ने  सुरक्षा व्यवस्था एवं सीएपीएफ,  जिला बल की तैयारी की भी समीक्षा की। कंट्रोल रूम से रियल टाइम मॉनिटरिंग, क्यूआरटी की एक्टिव  रिस्पॉन्स पोजिशनिंग व बूथों पर अतिरिक्त फोर्स तैनाती का आदेश दिया गया।

 

जिलाधिकारी बक्सर ने कहा कि विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की आचार संहिता उल्लंघन, प्रलोभन, हिंसा, अशांति, धमकी, डराने-धमकाने जैसी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आवश्यक होने पर त्वरित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में 6 नवम्बर 2025 को निर्भीक होकर मतदान अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button