डुमरांव में कल सीएम नीतीश कुमार की विशाल जनसभा, एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह को जिताने का करेंगे अपील


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने प्रचार अभियान को रफ्तार दे दी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल डुमरांव के राज हाई स्कूल मैदान में एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दोपहर 2 बजे निर्धारित है, जहां वे एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह के समर्थन में जनता से समर्थन और वोट की अपील करेंगे।
जनसभा को लेकर जदयू एवं एनडीए कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर मंच निर्माण, पंडाल, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जदयू के स्थानीय नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री की यह सभा डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रचार अभियान को नई ऊर्जा और गति प्रदान करेगी।
जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।





