व्यवहार न्यायालय परिसर में सरकारी वकील ने उठाई कार्यालय की बदहाली की बात, डीएम को सौंपा ज्ञापन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बुधवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित सरकारी वकील (जीपी) कार्यालय की दुर्व्यवस्था को लेकर जीपी मनेंद्र सिंह ने गंभीर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि उन्होंने 10 जून को बतौर सरकारी वकील पदभार ग्रहण किया था, लेकिन अभी तक उन्हें पूर्ण प्रभार नहीं सौंपा गया है, जिससे उन्हें अभिलेखों की समुचित जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसका सीधा असर अदालत में सरकार की ओर से की जा रही पैरवी पर पड़ रहा है और कई मामलों में एकपक्षीय कार्रवाई हो रही है।






सरकारी वकील ने बताया कि कार्यालय की हालत बेहद दयनीय है। अभिलेख फर्श पर इधर-उधर बिखरे पड़े हैं और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए न तो अलमारी की व्यवस्था है और न ही दस्तावेज़ रखने के लिए कोई उचित रैक। उन्होंने इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह को भी अवगत कराया है। मनेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से प्रभावी और तर्कसंगत पैरवी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक बुनियादी संसाधन मुहैया कराना अनिवार्य है।




उन्होंने कार्यालय में टेबल, कुर्सी, अलमारी, रैक और एक सहायक की नियुक्ति के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि कार्यालय को व्यवस्थित ढंग से चलाया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि अगर प्रशासन इन समस्याओं पर शीघ्र ध्यान दे, तो न्यायालय में सरकार की पैरवी और अधिक प्रभावशाली तरीके से की जा सकेगी।
वीडियो देखें :

