शहर के होटल ब्लू स्काई में मनोरंजन के साथ मनाये नववर्ष
25 दिसंबर से 1 जनवरी तक संध्या 7 बजे से 9 बजे तक लाइव म्यूजिक कंसर्ट, फेमली गेम के साथ अनलिमिटेड फ़ूड की है व्यवस्था




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिलेवासियों को नववर्ष मनाने के लिए शहर के पिपरपाती रोड स्थित होटल ब्लू स्काई में भरपूर मनोरंजन के साथ लंच एवं डिनर का व्यवस्था किया गया है। जिसमे चाइल्ड, एडल्ट एवं फेमली के लिए अलग अलग दर भी निर्धारित है।








इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए होटल ब्लू स्काई के प्रोप्राइटर विनय कुमार ने बताया की नववर्ष के आगमन को लेकर 25 दिसंबर से एक जनवरी तक संध्या 7 बजे से 9 बजे तक लाइव म्यूजिक कंसर्ट, फेमली गेम के साथ अनलिमिटेड फ़ूड की व्यवस्था किया गया है। वही उन्होंने बताया की इसमें इंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 499 रु निर्धारित है वही दस वर्ष के काम के बच्चे का 299 निर्धारित है। जबकि तीन व्यक्ति के एंट्री पर एक व्यक्ति को फ्री प्रवेश दिया जायेगा।



रेस्टोरेंट प्रबंधक प्रकाश कुमार ने बताया की कल बुधवार की संध्या सात बजे से नव वर्ष के मद्देनजर संध्या 7 बजे से 9 बजे तक होटल ब्लू स्काई द्वारा जिलेवासियों को परिवार के साथ भरपूर मनोरंजन के साथ लंच एवं डिनर की व्यवस्था की गयी है। जिसमे स्टाटर, भेज, नॉनवेज भी शामिल है। उन्होंने बताया की स्टाटर में पनीर टीका, मंचूरियन, नूडल्स के अलावा भोजन के लगभग नार्मली सभी आइटम उपलब्ध रहेगा।

