OTHERS

नगर परिषद बक्सर उपचुनाव में नवनिर्वाचित उप मुख्य पार्षद और वार्ड 20 पार्षद ने ली शपथ

न्यूज़ विज़न।  बक्सर

नगर परिषद बक्सर में बुधवार को एक औपचारिक और गरिमामय समारोह में उप मुख्य पार्षद और वार्ड संख्या-20 के नव निर्वाचित पार्षद का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर अविनाश कुमार ने की। इस अवसर पर अपर समाहर्ता गिरिजेश कुमार सहित कई नगर परिषद अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित उप मुख्य पार्षद बेबी देवी और वार्ड संख्या-20 की पार्षद हिना परवीन को अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

इस्तीफा और निधन के बाद रिक्त हुए थे पद

गौरतलब है कि नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद इशरत बानो द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। वहीं वार्ड संख्या-20 की पार्षद मेहरीन खातून के निधन के कारण उनका स्थान खाली हुआ। इन रिक्तियों को भरने के लिए 28 जून 2025 को उपचुनाव कराया गया, जिसकी मतगणना 30 जून को सम्पन्न हुई। उप मुख्य पार्षद पद के लिए हुए चुनाव में बेबी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 750 मतों के बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। वहीं वार्ड संख्या-20 से हिना परवीन ने अपनी माँ मेहरीन खातून की विरासत संभालते हुए चुनाव में जीत हासिल की। उन्होंने अपने निकटतम प्रत्याशी सपना देवी को 79 वोटों से पराजित किया।

 

शपथ के बाद दी शुभकामनाएं

शपथ ग्रहण के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार और उपस्थित अधिकारियों ने दोनों नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं और नगर परिषद की बेहतरी के लिए ईमानदारी व निष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी, परिजन व स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद थे। समारोह के दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button