तनिष्क शो रूम में क्रिसमस का भव्य आयोजन, बच्चों ने ड्राइंग प्रतियोगिता में दिखाई प्रतिभा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क (Tanishq) शो रूम में क्रिसमस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें तनिष्क के ग्राहकों के साथ-साथ बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों के लिए ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें चार बच्चों की उत्कृष्ट प्रतिभा का चयन किया गया।
प्रतियोगिता में चयनित बच्चों को स्टोर मैनेजर आदित्य पाण्डेय द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्टोर मैनेजर ने ग्राहकों को तनिष्क गोल्डन रिवाह एडवांटेज एवं तनिष्क गोल्डन हार्वेस्ट प्लान की जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं में निवेश करना ग्राहकों के लिए क्यों और कितना लाभदायक है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में तनिष्क द्वारा 9 कैरेट से अधिक पुराने सोने पर 0% कटौती की सुविधा दी जा रही है, जिसका लाभ उठाने के लिए जिला वासियो को आमंत्रित किया गया। साथ ही बताया गया कि जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में तनिष्क फेस्टिवल ऑफ डायमंड का विशेष ऑफर आने वाला है, जिसकी जानकारी इच्छुक ग्राहकों को दी गई।
इसके अतिरिक्त स्टोर मैनेजर द्वारा जिला वासियों को ज्वेलरी क्लीनिंग एवं पॉलिशिंग सेवा के लिए भी तनिष्क बक्सर आने का निमंत्रण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों एवं बच्चों ने इस आयोजन की सराहना की और तनिष्क बक्सर की इस पहल को सराहा बच्चों के आग्रह पर इस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 28 दिसंबर को कर दिया गया सभी बच्चे अपने अभिभावक के साथ भाग लें सकते है ।





