क्रिसमस पर्व को लेकर गुलजार हुए शहर के बाजार
सांता क्लॉज ड्रेस, क्रिसमस ट्री और सजावट की सामग्री की खूब हुई बिक्री


न्यूज विजन। बक्सर
मसीही समुदाय के लोग आगामी 25 दिसंबर को क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाएंगे। क्रिसमस पर्व को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। क्रिसमस को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। बाजार में विभिन्न डिजाइन के सांता क्लाज, चरनी सेट, स्टार, सांता क्लॉज ड्रेस, सजावट केआइटम, क्रिसमस ट्री की बड़ी रेंज उपलब्ध है।
शहर के ताड़कानाल रोड स्थित बब्लु सजावट घर के प्रोप्राइटर ने बताया कि 40 से 800 रुपए प्रति पीस क्रिसमस ट्री उपलब्ध है। वहीं सांता क्लॉज का ड्रेस 170 रुपए से लेकर 400 रुपए प्रति पीस, टोपी 30 रुपए से लेकर 70 रुपए पीस, दाढ़ी 90 रुपए से 120 रुपए पीस, स्टार 60 रुपए से लेकर 120 रुपए पीस व उपहार और सजावट की सामग्री हर रेंज में उपलब्ध है। इसके अलावा पीपी रोड, ठठेरी बाजार समेत अन्य बाजारों में सांता क्लॉज के ड्रेस, क्रिसमस ट्री, उपहार, सजावट की की दुकानें सज गई हैं। दुकानों पर केक की एडवांस बुकिंग शुरू है।
उपहारों की बिक्री के लिए बाजार में दुकानें सजने से रौनक बढ़ गई है। ठीक-ठाक बिक्री होने से दुकानदार भी उत्साहित हैं। शहर के गिरजाघर, चर्च और विभिन्न निजी विद्यालयों में क्रिसमस की तैयारी जोरों पर चल रही है। चर्चा के पुरोहितों की मानें तो इस बार के सजावट में क्रिसमस का संदेश देखने को मिलेगा।





