मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीबीटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि का किया भुगतान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा संचालित सभी छह पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों को अब पूर्व की तरह ₹400 प्रतिमाह के बजाय ₹1100 प्रतिमाह पेंशन मिलेगी। इस नई दर का भुगतान अगस्त 2025 से लागू हो गया है।









इसी क्रम में बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार ने डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से अगस्त माह की पेंशन राशि लाभुकों के खातों में भेजी। इस अवसर पर बक्सर जिले के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते में राशि हस्तांतरित की गई।






कुल लाखों लाभुकों को करोड़ों रुपये का भुगतान हुआ। जिसमे :-
** मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना : 85,854 लाभार्थियों को ₹9,65,47,400
** इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना : 62,566 लाभार्थियों को ₹6,88,30,400
** इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना : 6,607 लाभार्थियों को ₹73,01,600
** इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना : 1,414 लाभार्थियों को ₹15,55,400
** लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना : 17,930 लाभार्थियों को ₹1,99,45,700
** बिहार निःशक्तता पेंशन योजना : 18,373 लाभार्थियों को ₹2,03,33,100
इस प्रकार बक्सर जिले के 1.92 लाख से अधिक लाभार्थियों को सीधे बैंक खाते में कुल ₹21.45 करोड़ से ज्यादा की राशि हस्तांतरित की गई।

