OTHERS

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर राजपुर में प्रशासनिक तैयारियों जोरों पर डीआईजी ने लिया जायजा 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
राजपुर प्रखंड क्षेत्र शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के लिए प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए जिला एवं अनुमंडल प्रशासन ने दिन-रात एक कर दिया है।

 

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह, डीआईजी सत्य प्रकाश, एसपी शुभम आर्य एवं डीडीसी आकाश चौधरी ने संयुक्त रूप से सभी नियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद अधिकारी देर रात तक सैंथू पोखरा से राजपुर कार्यक्रम स्थल तक सड़क के पिचिंग कार्य की निगरानी करते रहे। कई बार निरीक्षण कर सुनिश्चित किया गया कि सीएम के आगमन से पहले सभी कार्य समय पर पूरे हो जाएं। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया। वहीं, डीडीसी आकाश चौधरी लगातार स्थल निरीक्षण कर तैयारियों की जानकारी डीएम को उपलब्ध कराते रहे। एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में देर रात तक प्रशासनिक टीम तैयारियों को अंतिम रूप देती रही।

 

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर की जा रही है। लगभग 500 पुलिस पदाधिकारी एवं 1000 से अधिक जवानों की तैनाती हेलीपैड से लेकर संवाद स्थल तक अलग-अलग स्थानों पर की गई है। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि सड़क किनारे भीड़ न जुट सके। सुरक्षा से जुड़े हर बिंदु पर गंभीरता से मंथन हुआ जिसमे कहां-कहां कट प्वाइंट रहेगा। कितने पुलिस बल की तैनाती होगी। कारकेड में कौन-कौन शामिल रहेगा। संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों की तैनाती। एसपी शुभम आर्य स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।


सीएम की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने कई पाबंदियां लागू की हैं। डीआईजी सत्य प्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री के निकट जाने पर स्पष्ट रोक लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति और जांच के सीएम को फूल-माला नहीं पहना सकेगा। मंच पर किसी को भी झोला या छाता लेकर चढ़ने की अनुमति नहीं होगी। डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी स्तर पर चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर पूरी सतर्कता से कार्य करें ताकि मुख्यमंत्री का दौरा शांतिपूर्ण और सफल हो सके।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button