POLITICS

डुमरांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 20 साल की सेवा का हिसाब रखा जनता के सामने

पहले वाले ने फैलाया था डर और अराजकता

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के राज हाई स्कूल मैदान में शनिवार को आयोजित एनडीए की विशाल चुनावी सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के 20 वर्षों के विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा पेश करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सभा में उमड़ी भारी भीड़ ने मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान “नीतीश कुमार जिंदाबाद” और “एनडीए एक बार फिर” जैसे नारों से मैदान गूंजा उठा।

 

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत में बिना नाम लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पहले वाला जो था, उसके बारे में आप सब जानते हैं। 24 नवंबर 2005 को जब हमारी सरकार बनी, तभी से बिहार में कानून का राज कायम हुआ। उससे पहले भय, अराजकता और अव्यवस्था का माहौल था। लोग शाम के बाद घर से निकलने से डरते थे। उन्होंने कहा कि उस दौर में समाज में आपसी विवाद, जातीय वैमनस्य और सांप्रदायिक तनाव चरम पर था, लेकिन एनडीए सरकार ने शांति, विकास और सुशासन को आधार बनाकर बिहार को नई दिशा दी।

 

अल्पसंख्यकों और महिलाओं के लिए नीतीश सरकार की पहल

नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकारों ने मुस्लिम समाज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जबकि उनकी सरकार ने मदरसों को मान्यता दी, वहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के समान वेतन दिया, और कब्रगाहों की घेराबंदी कराई ताकि समाज में सौहार्द बना रहे। महिलाओं के सशक्तिकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में 50% आरक्षण और सिपाही भर्ती में 35% आरक्षण देकर महिलाओं को सम्मान और भागीदारी दी गई। पहले जहां महिलाएं नाममात्र की भूमिका में थीं, आज वे मुखिया, वार्ड सदस्य, अध्यापक और थानेदार बन रही हैं — यही नया बिहार है।


विकास की 20 साल की कहानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते दो दशकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में लाखों शिक्षकों की बहाली हुई, हर गांव में स्कूल खुले, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति सुधरी और हर घर तक बिजली पहुंची। 2018 तक हमने हर घर में बिजली पहुंचाई। अब हम मुफ्त बिजली देने की दिशा में काम कर रहे हैं।


जनता को किया आगाह

नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तर्ज पर जनता को चेताते हुए कहा कि अगर पहले वाला दौर लौट आया, तो बिहार फिर से पिछड़ जाएगा। हमने सेवा की राजनीति की है, बदला नहीं लिया। पहले वाले ने डर और नफरत फैलाया, हमने शांति और विकास का रास्ता चुना।

एनडीए उम्मीदवारों के लिए मांगा समर्थन

सभा के अंत में मुख्यमंत्री ने बक्सर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगा, बक्सर से आनंद मिश्रा (भाजपा), डुमरांव से राहुल सिंह (जदयू), राजपुर से संतोष निराला (जदयू ), ब्रह्मपुर से हुलास पांडेय (लोजपा) उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इन चारों उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि बिहार में स्थिर और विकासोन्मुख सरकार कायम रह सके। बिहार का विकास रुकने न पाए — इसके लिए एनडीए को एकजुट होकर समर्थन दें।

सभा के समापन पर मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन किया। मंच पर जदयू, भाजपा और लोजपा के शीर्ष स्थानीय नेता मौजूद रहे, जबकि पूरे मैदान में एनडीए समर्थकों की जबरदस्त मौजूदगी से माहौल चुनावी उत्साह में डूब गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button