छठ जड़ों से जोड़ने व समरसता का संदेश वाला महापर्व है – वर्षा पाण्डेय
सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच वितरित हुआ कलसुप फल और पूजा सामग्री
न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोशल एक्टिविस्ट ध्यान योग गुरु और लाइफ कोच वर्षा पाण्डेय के ने मंगलवार को छठ व्रतियों के बीच कलसुप, फल, पूजा सामग्री का वितरण शहर के नया बाजार सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम के समीप और चौसा दुर्गा मंदिर परिसर में किया गया। यह एक अद्भुत पहल है जिससे आर्थिक तंगी से जूझ परिवार के लोग भी छठ पूजा कर सकते हैं।
वर्षा पाण्डेय ने अपने संबोधन में बताया कि महापर्व छठ हमें अपने जड़ों से जोड़ता है और समाज के समरसता का संदेश देता हैं इस पूजा में फलों नदी घाट को जीवंत बनाने का अवसर होता है और छठ पूजा का महत्व इसके आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व में शामिल है, और यह न केवल भक्ति का त्योहार है, बल्कि यह मनुष्य, प्रकृति और दैवीय शक्तियों के बीच संबंध को भी उजागर करता है, मुझे सौभाग्य से सैकड़ों व्रती बहनों और माताओं के पूजा में सहभागी होने का अवसर प्राप्त हुआ है।
मेरा प्रयास यह है कि आर्थिक तंगी के चलते कोई छठ पूजा करने से वंचित न रहें और सभी अपने आस्था एवं भावनाओं के साथ छठ कर सकेंगे. इस कलसूप वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष चतुर्वेदी (गोलू), ब्रजेश कुमार चौबे , मोहित उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय, धन जी तिवारी, जितेश तिवारी, वार्ड पार्षद महेंद्र पांडेय, वार्ड पार्षद गोलू उपाध्याय, मोहित पांडेय, उपचेयरमैन प्रतिनिधि चौसा विकास राज, सोनू दुबे, गोरख पांडेय, वार्ड पार्षद काजू मिश्रा, रितेश पांडे, बर्मेश्वर दुबे, सोनू दुबे , वार्ड पार्षद पुष्पा देवी, श्यामला पाठक, अर्चना, विंध्याचली देवी, किरण पांडेय समेत अन्य ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।