छठ पूजा: एसडीओ ने सभी गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग करने का दिया निर्देश



न्यूज विजन। बक्सर
लोक आस्था का महापर्व छठ पूज को लेकर मंगलवार को सदर एसडीओ अविनाश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर परिषद के ईओ मनीष कुमार ने सभी प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में छठ व्रतियों और उनके परिजनों की सुविधाओं को लेकर सदर एसडीओ ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।








छठ घाटों पर व्रतीयों के स्नान के समय सुरक्षा के लिए किए जाने वाले प्रबंध पर विशेष रूप से चर्चा किया गया। उन्होंने सभी प्रमुख गंगा घाटों की पहचान करते हुए बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया।




दो दिवसीय छठ पर्व को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को निर्देश दिया गया कि छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। गंगा घाट पर प्रकाश का समुचित प्रबंध, गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति इत्यादि से संबंधित निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने ससमय सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए तैयारी पूर्ण कर लेने का भी निर्देश दिया।

