शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण
महिला थाना पुलिस ने आरोपी हुकहा निवासी युवक विमलेश यादव को किया गिरफ्तार



न्यूज़ विज़न। बक्सर
शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ यौन शोषण करने के मामले में महिला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुकहां गांव का है।








महिला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हुकहां गांव निवासी विमलेश कुमार यादव का लगभग एक वर्ष पूर्व ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से मोबाइल फोन के माध्यम से संपर्क हुआ था। फोन पर बातचीत के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। दोनों ने आपसी सहमति से शादी करने का निर्णय लिया, इसी बीच आरोपी युवक ने युवती से शारीरिक संबंध भी बना लिया। लेकिन कुछ समय बाद जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला, तो युवक ने अचानक इंकार कर दिया।




शादी से इंकार किए जाने के बाद पीड़िता ने महिला थाना बक्सर में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक यौन शोषण किया। शिकायत मिलते ही महिला थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी विमलेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है ताकि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर साक्ष्य संकलित किया जा सके।
इस संबंध में महिला थानाध्यक्ष प्रतिभा कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है, और जांच पूरी होने के बाद उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस तरह के मामलों में प्रमाण जुटाना और पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्राथमिकता होती है। महिला थाना पुलिस लगातार ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है ताकि समाज में ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

