ACCIDENT

चौसा–मोहनियां हाईवे पर मौत का तांडव : दो बाइकों की भीषण टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत, दो गंभीर

राजपुर थाना क्षेत्र के रोहनिभान गांव के पास तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर से मचा कोहराम, मौके पर दो की मौत, एक ने रास्ते में तोड़ा दम, दो युवक वाराणसी ट्रामा सेंटर में जिंदगी से जूझ रहे हैं

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा–मोहनियां हाईवे पर रोहनिभान गांव के समीप बुधवार की दोपहर भीषण सड़क दुर्घटना में दो बाइकों की सीधी व जोरदार टक्कर हो जाने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो वाराणसी ट्रामा सेंटर में जीवन और मौत से जूझ रहे है। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही दो युवकों ने दम तोड़ दिया, एक ने इलाज के लिए बक्सर जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि दो युवक की हालत बेहद गम्भीर बताई जा रही है।

 

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दो युवक थे। मृतकों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बनारपुर निवासी सुभाष सिंह कुशवाहा के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यदेव सिंह, कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र अंतर्गत चणेश गांव निवासी शमशेर अंसारी के 18 वर्षीय पुत्र मो. सैफ तथा धनु प्रजापति के 23 वर्षीय पुत्र उपेंद्र कुमार शामिल हैं। वहीं घायलों में बनारपुर निवासी वंशीधर कुशवाहा का 23 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार और नंदकिशोर कुशवाहा का 22 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार बताए जा रहे है। जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

ग्रामीणों की माने तो सूर्यदेव सिंह अपने दो साथियों के साथ किसी आवश्यक कार्य से मोहनियां की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से कैमूर निवासी मो. सैफ अपनी बाइक से बक्सर की ओर आ रहा था। दोनों बाइकों की रफ्तार काफी तेज थी। इसी बीच रोहनिभान गांव के पास नियंत्रण खोने से दोनों बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाईक चला रहे सूर्यदेव और मो. सैफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइकों की टक्कर इतना जोरदार था की दोनों बाइकों के पचखड़े उड़ गये। घटनास्थल का भयानक दृश्य देखते लोगों के होश उड़ गये।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। राजपुर थाना की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेंजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उपेंद्र कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। शेष दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। चौसा सीएचसी पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना प्रभारी की मौजूदगी में राजपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया। जहां शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

रोहनीभान में हुए सड़क दुर्घटना में मृत बनारपुर गांव के सूर्यदेव सिंह के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह पटना में रहकर पढता था। उसकी शादी 21 फरवरी 2026 को होनेवाली थी। जिसकी घर में तैयारी खुशनुमा माहौल में चल रहा था। सूर्यदेव भी शादी की तैयारी को लेकर ही गांव आया हुआ था। तभी इस हृदयविदारक घटना ने घर में ख़ुशी का माहौल अचानक गमगीन हो गया। उक्त घटना से पुरे बनारपुर गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button