चौसा की संस्कृति ने मैट्रिक में प्राप्त किया राज्य में पांचवा स्थान, डॉक्टर बनना है लक्ष्य
निजी विद्यालय के शिक्षक है संस्कृति के पिता

न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में जिले के चौसा निवासी कमलेश पांडेय की बेटी संस्कृति पांडेय ने अपनी मेहनत और लगन के बलबूते राज्य टॉप पांचवा स्थान प्राप्त किया है। संस्कृति गर्ल्स हाई स्कूल चौसा की छात्रा है जिसकी इस उपलब्धि से न केवल उसके परिवार में ख़ुशी है बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।
संस्कृति के पिता कमलेश पांडेय एक निजी शिक्षक हैं और शिक्षा के प्रति उनकी गहरी रुचि ने बेटी को भी प्रेरित किया। संस्कृति ने बताया कि उसने पढ़ाई के दौरान नियमितता और आत्मअनुशासन को अपनाया, जिससे यह सफलता प्राप्त हुई। अपनी सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए संस्कृति ने कहा, यह मेरे माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन का परिणाम है। आगे चलकर मैं नीट की तैयारी करूंगी और एक डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करूंगी।
संस्कृति के पिता कमलेश पांडेय ने बताया वह प्रारम्भ से तेज थी और हर कक्षा में विद्यालय में टॉप करती आ रही है। उसकी परिश्रम व लग्न ने उसको मुकाम पर पहुंचाया। मेरी भी तम्मना थी जिसपर वह खरा उतरी। संस्कृति की इस उपलब्धि पर चौसा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने भी उसे बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।





