चौसा–कोचस मार्ग निर्माण को मिली केंद्र से हरी झंडी, 117.49 करोड़ की स्वीकृति
सांसद सुधाकर सिंह ने नितिन गडकरी पत्र लिखकर किया था मांग, बक्सर विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम



न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से जर्जर स्थिति में पड़ी चौसा से सासाराम जाने वाली सड़क को अब नया जीवन मिलने जा रहा है। केंद्र सरकार ने चौसा से कोचस (बसही पुल तक) लगभग 22 किलोमीटर सड़क के निर्माण के लिए 117.49 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।








यह सड़क वर्षों से खराब हालत में होने के कारण स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। आवागमन में कठिनाइयों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में व्यापार और आपसी संपर्क भी बाधित हो रहा था। इस गंभीर समस्या को बक्सर के लोकप्रिय सांसद एवं विकास पुरुष श्री सुधाकर सिंह ने संसद में उठाया था। उन्होंने सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस मार्ग के महत्व को रेखांकित किया और शीघ्र समाधान की माँग की। केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद अब चौसा–कोचस मार्ग पर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इस परियोजना से न केवल बक्सर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को सहज आवागमन मिलेगा बल्कि स्थानीय व्यापार को भी नई गति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर संपर्क होने से शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा।




सांसद ने जताया आभार
सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि यह परियोजना बक्सर के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगी। चौसा से कोचस मार्ग पर नई सड़क बनने से आमजन को राहत मिलेगी। हमारी यह माँग भी लगातार रही है कि इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) का दर्जा देकर इसका निर्माण कराया जाए। इस दिशा में प्रयास जारी हैं और जल्द ही इस पर भी सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही उन्होंने बक्सर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को संसद से लेकर मंत्रालय तक पहुँचाना और समाधान दिलाना ही उनका प्रथम कर्तव्य है।
विकास की नई तस्वीर
इस स्वीकृति से साफ है कि बक्सर जिले की सड़कों और बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार होने जा रहा है। चौसा–कोचस मार्ग का निर्माण पूरा होने पर यह क्षेत्र न सिर्फ सुगम यात्रा का अनुभव करेगा बल्कि विकास की नई तस्वीर भी सामने आएगी।

