बदले गए सुचना जनसम्पर्क पदाधिकारी अमित कुमार, अलोक कुमार वत्स होंगे नए डीपीआरओ
तीन दिन पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों द्वारा वीडिओ और फोटो लिए जाने पर जारी किये थे कड़ा निर्देश


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर जिला में पिछले कुछ महीनों से पत्रकारों के दायरों को सिमित करने के मामलो में लगातार निर्देश जारी करने और विवाद खड़ा करने वाले सुचना जनसम्पर्क पदाधिकारी अमित कुमार को डीएम साहिला द्वारा सुचना जनसम्पर्क का प्रभार हटा दिया गया है। वही उनके जगह पर वरीय उप समहर्ता अलोक कुमार वत्स को जिम्मेवारी सौपी गयी है।
बीते दिनों डीएम का फोटो एवं वीडिओ बनाने को लेकर अमित कुमार द्वारा निर्देश जारी किया गया था की कलेक्ट्रेट परिसर में कोई भी फोटो या वीडिओ वगैर परमिशन के नहीं बनना है। इस कथित निर्देश के सामने आते ही जिले के पत्रकारों में आक्रोश फैल गया। पत्रकारों ने इसे प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हस्तक्षेप बताते हुए विरोध जताया। बक्सर, डुमरांव सहित विभिन्न पत्रकार संगठनों में इस मुद्दे को लेकर बैठकें होने लगीं और विरोध प्रदर्शन की योजनाएं तैयार की जाने लगीं। मामला बढ़ता देख इसकी सूचना जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों तक पहुंची।
विवाद गहराने के बाद डीपीआरओ अमित कुमार ने उसी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सफाई देते हुए माफी मांगी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि उनका आशय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से नहीं था, बल्कि यह निर्देश केवल यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के लिए जारी किया गया था। डीपीआरओ ने यह भी स्वीकार किया कि उनके बयान से यदि किसी पत्रकार की भावना आहत हुई है तो उसके लिए वह खेद प्रकट करते हैं।
हालांकि माफी के बाद भी पत्रकार संगठनों का विरोध थमा नहीं। उनका कहना है कि किसी भी रूप में मीडिया को निर्देश देना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसी बीच डीपीआरओ को उनके पद से हटा दिया गया। डीएम साहिला द्वारा जारी आदेश संख्या 32/2026 के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई है अमित कुमार को डीपीआरओ पद से हटा दिया गया है। अब वरीय उप समाहर्ता आलोक वत्स डीपीआरओ के प्रभार के रूप में कार्य करेंगे।





