“सत्ता नहीं, व्यवस्था बदलनी है!” — बक्सर में जन सुराज प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन का जनसंपर्क अभियान तेज


न्यूज विज़न। बक्सर
शुक्रवार को बक्सर विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने सदर प्रखंड के नदाव पंचायत के विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से घर-घर मुलाकात कर आशीर्वाद मांगा और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी बिहार आज बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। न सड़क ठीक है, न शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ है, न ही स्वास्थ्य प्रणाली जनहित में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी केवल सत्ता परिवर्तन की बात नहीं करती, बल्कि “व्यवस्था परिवर्तन” की मांग कर रही है ताकि बिहार की जनता को एक नई दिशा और दृष्टि मिल सके।
उन्होंने कहा कि आज की सरकारें जनता की नहीं, बल्कि नेताओं और ठेकेदारों की सरकार बन चुकी हैं, जहाँ आम नागरिक की आवाज़ को दरकिनार कर दिया गया है। अब समय आ गया है कि सत्ता को जनता के हाथों में वापस सौंपा जाए।
जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों ने तथागत हर्षवर्धन का गर्मजोशी से स्वागत किया और जन सुराज पार्टी के प्रति अपना समर्थन जताया। उन्होंने कहा कि अगर इस बार जनता सही निर्णय लेती है तो बिहार का भविष्य निश्चित रूप से बदल सकता है।





