बक्सर में डीएम की अध्यक्षता में तीन प्रमुख योजनाओं की समीक्षा, जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट


न्यूज़ विज़न। बक्सर
गुरुवार को जिला पदाधिकारी बक्सर, डाॅ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) बक्सर के माध्यम से संचालित तीन महत्वपूर्ण सरकारी योजनाएं जिसमे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता तथा कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समग्र प्रदर्शन को उत्कृष्ट और संतोषजनक पाया गया।
समीक्षा के दौरान उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर बक्सर जिले का प्रदर्शन राज्यभर में प्रभावशाली माना गया। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड (BSCC) के अंतर्गत जिले ने 115% लक्ष्य प्राप्त किया। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता (MNSSB) योजना में 94% उपलब्धि दर्ज की गई। कुशल युवा कार्यक्रम (KYP) में जिले ने 101% प्रदर्शन कर लक्ष्य से अधिक प्रगति हासिल की। जिले के इस सतत अच्छे प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त करते हुए डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसी गति और गुणवत्तापूर्ण कार्य को आगे भी बनाए रखें।
कुशल युवा कार्यक्रम में प्रशिक्षण पर विशेष जोर
बैठक में डीएम ने कुशल युवा कार्यक्रम के लाभार्थियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि केवाईपी केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करें। विद्यार्थियों को समय पर और प्रभावी ढंग से कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए।
DRCC में सुविधाओं के सुधार का निर्देश
जिला पदाधिकारी ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में पर्याप्त साफ-सफाई, व्यवस्थित वातावरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया, ताकि योजनाओं का लाभ लेने आने वाले विद्यार्थियों और युवाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अधिकारियों की सहभागिता
समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान, DRCC के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, डीसीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे और विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिले के सकारात्मक प्रदर्शन को जारी रखते हुए सभी योजनाओं को लाभार्थियों तक समय पर और पारदर्शी ढंग से पहुँचाने का संकल्प पुनः दोहराया गया।





