केंद्र सरकार ने पेंशन भोगियों पर किया है कुठाराघात: अरूण ओझा
पेंशनर एसोसिएशन ने पेंशन दिवस के अवसर पर निकाला मार्च


न्यूज विजन। बक्सर
पेंशनर दिवस के अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी से पूर्व सरकारी सेवक एवं पेंशनरों की मांगों को लेकर एक मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परमहंस सिंह एवं संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार ओझा ने किया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने संसद में वित्तीय विधेयक 2025 पास कराकर 26 जनवरी से पूर्व सेवा निवृत पेंशनर भोगियों को पर कुठारा घाट किया है। आठवां केंद्रीय वेतन आयोग में देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए पेंशन निर्धारण का अनुशंसा करने का निर्देश दिया गया है, जिससे सारे पेंशनरों में आक्रोश है। वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा में छूट समाप्त कर दिया गया। 18 महीने का महंगाई भत्ता वापस नहीं किया जा रहा है और पूर्व के तमाम मांगों पर अगर सरकार सकारात्मक कार्य नहीं करती है तो अखिल भारतीय पेंशनर फेडरेशन के आगामी 22 23 फरवरी 26 को कुरुक्षेत्र में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श कर ठोस निर्णय लिया जाएगा, ताकि पेंशनरों को पेंशन मिलता रहे और 2004 के बाद बंद पेंशन को भी चालू कराया जा सके।
संगोष्ठी को महावीर पंडित हरेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, हरे राम सिंह, राम सुरेश सिंह, महावीर भगत, सुरेंद्र प्रसाद, भृगुनाथ प्रसाद, नित्यानंद श्रीवास्तव, बीना





