चौसा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, विभिन्न संस्थानों पर फहराया गया तिरंगा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौसा नगर पंचायत सहित विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों में तिरंगा झंडा फहराकर देशभक्ति का जज़्बा प्रदर्शित किया गया। नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद किरण देवी ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार, थाना प्रभारी बक्सर मुफस्सिल शंभू भगत, अंचल पदाधिकारी चौसा, स्वच्छता पदाधिकारी अरशद हैदर नकवी, प्रखंड प्रमुख सुनीता राय समेत सभी वार्ड पार्षद तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।









इसी क्रम में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने तिरंगा फहराया। मौके पर सचिव हृदयानंद मिश्रा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, हरेंद्र पासवान, ललन यादव, सुनील कुमार सिंह, सुभाष राम, पप्पू सिंह, हरि कुंवर राम, बैजनाथ यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।






वहीं चौसा थर्मल पावर मजदूर यूनियन के कार्यालय, चौसा स्टेशन पर मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव, कन्हैया प्रसाद मालाकार, ठाकुर प्रसाद, गोविंद खरवार, सनोज गोंड, जनार्दन राम, बृज बिहारी प्रसाद, गोंड मुन्ना चौधरी सहित भारी संख्या में मजदूर एवं आम लोग शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर सभी स्थानों पर देशभक्ति गीतों की गूंज और तिरंगे के सम्मान में गूंजते नारे ने पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत कर दिया।

