तनिष्क शो रूम में मनाया गया मातृत्व दिवस, मां के त्याग और प्रेम को किया गया नमन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर क्षेत्र के ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में मातृत्व दिवस (मदर्स डे) के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मातृत्व के प्रति सम्मान, आभार और श्रद्धा प्रकट करने के लिए शहर की अनेक महिलाएं एकत्रित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा और पावनता का संचार हुआ।









कार्यक्रम के दौरान मातृत्व को समर्पित कई भावनात्मक प्रस्तुतियां हुईं, जिसमें महिलाओं ने अपनी मां के प्रति अपने भाव प्रकट किए। किसी ने मां को जीवन की प्रथम गुरु बताया, तो किसी ने मां की ममता और त्याग को शब्दों में ढालकर साझा किया। पूरा माहौल भावनाओं से ओत-प्रोत रहा और उपस्थित जनसमूह की आंखें कई बार नम हुईं। कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया और उपस्थित सभी माताओं को तनिष्क फैमिली की ओर से सम्मानित किया गया। उन्हें उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह और पुष्प भेंट किए गए।




आयोजन के अंतिम चरण में तनिष्क स्टोर के मैनेजर मृमय चटर्जी ने विशेष प्रमोशनल ऑफर की घोषणा की, जिसे सुनकर उपस्थित ग्राहक उत्साहित हो उठे और स्टोर पर खरीदारी के लिए रुझान बढ़ा। यह आयोजन मातृत्व की भावना को सम्मान देने के साथ-साथ सामाजिक जुड़ाव और ग्राहक सहभागिता का भी बेहतरीन उदाहरण बना।

