सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरा से छठिया पोखरा छठ घाट की होगी निगरानी
घाट की साफ सफाई एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का डीएम ने जारी किया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
चैती छठ पूजा के मद्देनजर मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी शुभम आर्य द्वारा डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत छठिया पोखरा का निरीक्षण किया गया। साथ ही छठ पूजा हेतु तैयारियों के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।









डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद डुमरांव एवं अंचलाधिकारी डुमरांव को निर्देश दिया गया कि घाटों पर अधिक गहराई में नहीं जाने के लिए चेतावनी हेतु लाल झंडा लगाना सुनिश्चित करेंगे। सामान्य छठ घाटों एवं उसके रास्तों की पर्याप्त साफ-सफाई, मजबूत बैरिकेडिंग एवं पूजा समिति से समन्वय कर घाटों उसके रास्तों पर पर्याप्त रौशनी एवं माईकिंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य घाटों पर चेंजिंग रूम एवं अस्थायी शौचालय/यूरिनल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। छठिया पोखरा पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी तथा अस्थायी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव को निर्देश दिया गया कि छठ के दौरान यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही आगामी रामनवमी पर्व के मद्देनजर आसूचनाओं का संग्रहण करते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु निगरानी रखेंगे।







