उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक निलंबित, इस अवधि में तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर होगा उनका मुख्यालय




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शराब तस्करों से मिलीभगत मामले में उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक काे मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के उप सचिव निरंजन कुमार द्वारा निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में हाेगा। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।








ज्ञात हो की बक्सर पुलिस ने अगस्त माह में दलसागर टाेल प्लाजा के समीप से शराब के साथ तस्कराें काे गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उक्त मामले में वीर कुंवर सिंह पुल पर तैनात उत्पाद विभाग के दाे होमगार्ड काे भी शराब तस्करों से सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त मामले में बक्सर पुलिस ने उत्पाद अधीक्षक दिलीप पाठक काे अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया था। पुलिस के मुताबिक उत्पाद अधीक्षक का शराब तस्करों से मोबाइल से लगातार वार्ता होने का साक्ष्य सामने अाया था। अप्राथमिकी अभियुक्त बनने के बाद उत्पाद अधीक्षक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थिति रहे, जिससे राज्य की मद्य निषेध नीति तथा विभागीय अधिनियम के विरुद्ध कार्य करने उनके विरुद्ध आपराधिक मामला जांच के दायरे में होने के कारण विभाग के द्वारा निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उत्पाद अधीक्षक का तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर उपायुक्त कार्यालय मुख्यालय हाेगा। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें जीवन निर्वहन भत्ता दिया जाएगा। वही इस मामले में उत्पाद अधीक्षक काे पटना हाईकोर्ट से एक दिन पूर्व जमानत भी मिल चुका था।




