कार एवं टैंकर की टक्कर में दूल्हा दुल्हन समेत तीन घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को जिले के डुमरांव बिक्रमगंज पथ एनएच 120 पर वासुदेवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जितवाडीह पुल के पास बारात से लौट रही कार और टैंकर में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान कार में सवार दुल्हा-दुल्हन समेत तीन जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के नावानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद थाना के हसौली गांव निवासी संजय पाठक के पुत्र विवेक पाठक की बारात डुमरांव में सिमरी गांव निवासी मनोज पाठक की पुत्री अंजली पाठक से शादी होने के लिए आई हुई थी। वहीं सुबह में बारात विदाई के बाद बारात वापसी में औरंगाबाद जिले के हसौली वापस जा रही थी कि जीतवाडीह नहर पुल के पास विपरीत दिशा से आ रही भारत पेट्रोलियम की टैंकर में आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार दूल्हा और कार चालक को गंभीर चोटें आई है। वही दुल्हन अंजली पाठक को हल्की चोटें आई है।



जख्मियों को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां सीएचसी नावानगर में चिकित्सक डॉ. कृष्ण कुमार, स्टाफ नर्स राजन कुमार द्वारा सभी जख्मियों का उपचार किया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। इसकी पुष्टि करते हुए वासुदेवा थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि दूल्हा दुल्हन की कार और टैंकर में टक्कर हो गया था।टक्कर में सभी लोग सुरक्षित है।

