कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैंब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा तृतीय से सप्तम तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।









कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय निदेशक डॉ. मोहन चौबे, कार्यकारी प्राचार्य बी. एस. राव, प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे तथा उप-प्राचार्य के. के. ओझा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बच्चों और अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यरत मॉडल प्रस्तुत किए। इनमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक विधा पर आधारित नवाचार देखने को मिले। प्रदर्शनी के आकर्षण का केंद्र रहे – वर्षा सूचक यंत्र, नदी कचरा सफाई यंत्र, प्रकाश संश्लेषण का मॉडल, टैप वाटर सेंसर, स्लीप वॉक सेंसर, डिजास्टर अलार्म सिस्टम, गणित पार्क, जादुई गणित, बीजगणितीय निरूपण, इको पार्क, सौर मंडल, जलीय चक्र, सोलर कुकर आदि। इन मॉडलों ने न सिर्फ बच्चों की वैज्ञानिक समझ को उजागर किया, बल्कि उनके नवाचार और तकनीकी सोच की भी झलक पेश की।






निदेशक ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक डॉ. मोहन चौबे ने बच्चों की मेहनत और कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में रचनात्मकता एवं मौलिकता का विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी बच्चों को विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों को व्यावहारिक जीवन से जोड़ने की प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिनमें प्रमुख रूप से शशि कांत ओझा, निखिल कुमार, कुमार अभिषेक, जूही राय, अश्वनी कुमार राय, अंकिता मिश्रा, ब्यूटी कुमारी, ओम प्रकाश, राजेश कुमार सिंह, संगीता मिश्रा, अनुराधा मिश्रा, वि. रेखा, श्रुतिकीर्ति, रीचा कुमारी आदि शामिल रहे। प्रदर्शनी के समापन पर अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और विद्यालय प्रबंधन को इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।

