कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कतकौली में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कतकौली स्थित कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ० मोहन चौबे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। ध्वजारोहण से पूर्व विद्यालय के एक्जीक्यूटिव प्राचार्य, प्राचार्य, उप-प्राचार्या एवं उप-प्राचार्य द्वय ने स्वतंत्रता सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।









मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रम बने आकर्षण का केंद्र
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विद्यालय के पाँचों हाउसों के कैडेट्स ने अनुशासन और देशभक्ति से परिपूर्ण आकर्षक मार्च पास्ट एवं ड्रिल प्रस्तुत कर सभी की तालियां बटोरीं। इसके बाद विद्यालय प्रांगण देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा जब नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। भारत की एकता और अखंडता का संदेश देते हुए छात्रों ने पहलगाम घटना, झांसी की रानी, सुभाष चंद्र बोस इत्यादि पर आधारित नाट्य मंचन प्रस्तुत किए। वहीं “मेरा रंग दे बसंती चोला”, “हिम्मत से काम लेंगे”, “सर पर हिमालय का ताज है”, “सिंदूर मिटने नहीं देंगे”, “मैं नए भारत का चेहरा हूँ” जैसे गीतों पर छात्रों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।






बच्चों को मिली प्रेरणा
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय-निदेशक डॉ० मोहन चौबे ने कहा कि हर छात्र को अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए राष्ट्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए। सजग नागरिक ही सशक्त भारत की नींव रखते हैं। भव्य समारोह को सफल बनाने में सोनम, प्रेरणा, संजीवनी, पूजा कुमारी, शिखा, सोनाली, निक्की, सुष्मिता, अतीक्षा, अलका कुमारी, कनक श्रीवास्तव, रिया बोस, रिद्धि, प्रीति, राजेश सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, अभिनंदन त्रिपाठी आदि का योगदान सराहनीय रहा। मंच संचालन की जिम्मेदारी रवि पाण्डेय एवं शशिकांत ओझा के निर्देशन में गोविन्दजी, आद्या सिंह, प्रज्ञा एवं समृद्धि ने संभाली। कार्यक्रम का समापन धर्मबीर दुबे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

