कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली में “स्पर्धा-2024” का हुआ भव्य शुभारंभ
खेलकूद न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है वरन उन्हें मानसिक तथा बौद्धिक रूप से सशक्त बनाता है : एसडीएम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथकौली कैम्पस में सीनियर बच्चों का 15 वीं वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता “स्पर्धा-2024” का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्र (बि०प्र०से०), डॉ० रमेश कुमार, निदेशक आप्टेक एवं स्मृति कॉलेज-सह-प्रांतीय सचिव क्रीडा भारती एवं उपाध्यक्ष, भारतीय शिक्षण मण्डल, दक्षिण बिहार प्रांत, विद्यालय-निदेशक डॉ० मोहन चौबे, एग्जीक्यूटिव प्राचार्य बी०एस० राव, प्राचार्य मिथिलेश कुमार चौबे, उप-प्राचार्या रीता सिंह, उप-प्राचार्य द्वय कृष्ण कांत ओझा एवं धर्मवीर दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व आगत अतिथियों को बुके, शॉल एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं विद्यालय निदेशक द्वारा विद्यालय-ध्वज का आरोहण किया गया। विद्यालय के पाँचों हाउस के कैडेटों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट एवं ड्रिल प्रस्तुत किया गया।








उद्घाटन के पश्चात बच्चों संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि न केवल खेल के क्षेत्र में अपितु जीवन के हर क्षेत्र में नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए जिससे अनुशासन बना रहे। उन्होंने कहा कि खेलकूद न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देता है वरन उन्हें मानसिक तथा बौद्धिक रूप से सशक्त बनाता है एवं जीवन-मूल्य गुणों का विकास करता है।



प्रथम दिन की प्रतियोगिता में सभी हॉउसों के प्रतिभागियों ने तीन ग्रुपों में यथा गुकेश डी० ग्रुप (कक्षा II से V), मनु भाकर ग्रुप (कक्षा VI से VIII) एवं जसप्रीत बुमराह ग्रुप (कक्षा-IX से XII) विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया। आज स्पर्धा-2024 के प्रथम दिन 100 मी०दौड़, 200 मी० दौड़, 400 मी०दौड़, 4×100 मी०रिले दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिता, स्पून मार्बल दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित हुए। 100 मी. दौड (जसप्रीत बुमराह ग्रुप) के बालक वर्ग के विजेता रवि कुमार, शुभम एवं मोहित तथा बालिका वर्ग के प्रथम तीन विजेता खुशबू, प्राप्ति एवं आराध्या को एसडीएम द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। आज के विजेताओं में मनीष यादव, अहमद रज़ा, हर्षित राज, अंकित, अंश, मनीष, प्रिया, कृति, श्रुति, शालू, दिव्यांशु, मोहित, आशुतोष, साक्षी, खुशबू, लक्ष्मी, गोविन्द जी, प्रवीण, विवान, अनुष्का, नैन्सी , श्रेयसी, आँचल, दीक्षा, पल्लवी, चंदन, रुद्रांश, समर, मधुरेन्द्र, जय आनंद,प्राप्ति सिंह, इत्यादि प्रमुख रहे।
आगत अतिथियों में डॉ० रमेश कुमार, डॉ० विमलेश राय, कामेश्वर पांडेय, राम प्रसन्न द्विवेदी, मु० अली इमाम, डॉ० प्रदीप पाठक (निदेशक, हेरिटेज स्कूल), अभय राय, श्याम तिवारी (मुख्य प्रबंधक, आईसीआईसीआई बैंक), प्रिंस अभिषेक, (प्रबंधक, संस्थागत बैंकिंग), ब्रजेन्द्र कुमार राय प्रमुख रहेI मंच संचालन रवि पाण्डेय एवं खेल-मैदान गतिविधि संचालन शशिकांत ओझा, रंजीत कुमार सिंह तथा अभिनंदन त्रिपाठी ने किया। स्कोरर के रूप में कृष्ण कांत ओझा एवं धर्मवीर दुबे ने अपना योगदान दिया। विद्यालय – निदेशक डॉ० मोहन चौबे ने सभी प्रतिभागियों को खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं तथा उन्हें प्रोत्साहित किया।
आज की प्रतियोगिता समाप्त होने पर क्रमशः विश्वामित्र हाऊस, गाँधी हाऊस, टैगोर हाऊस एवं तानसेन हाउस तथा रमन हाऊस प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।कल स्पर्धा 2024 के अंतिम दिन चक्का फेंक, भाला फेंक, धीमी साइकिल दौड़, लम्बी कूद जैसे खेल आयोजित किये जाएंगे I
वीडियो देखें :

