OTHERS

कैम्ब्रिज मोंटेसरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हे वैज्ञानिकों ने बिखेरी प्रतिभा की चमक

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

कैम्ब्रिज मॉन्टेसरी स्कूल, बक्सर के सभागार में बुधवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक समझ, रचनात्मकता एवं नवाचारों का शानदार प्रदर्शन किया।

 

प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा, ट्रैफिक लाइट सिस्टम, वायु प्रदूषण, सूर्य ग्रहण, चंद्र ग्रहण, प्राथमिक चिकित्सा, जल प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण एवं समसामयिक विषयों पर एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए गए। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों ने न केवल विज्ञान के सिद्धांतों को रोचक ढंग से प्रदर्शित किया, बल्कि समाजहित से जुड़े मुद्दों पर जन-जागरूकता का संदेश भी दिया। आद्यांश, वीर, समीक्षा, पलक, कुलदीप, आर्या, सत्यम, रियांश, श्रीजी, वैदिक, वैष्णवी, आर्णव, प्रणव, हर्षित, भव्या, शांभवी, रुद्रा, अरुणा, मेघा, आकर्ष, समर्थ, अनोखी, स्वेच्छा, शास्वत सहित अनेक बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और विज्ञान-बुद्धिमत्ता से दर्शकों का मन मोह लिया। कई मॉडलों में बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा तथा तकनीक के सही उपयोग पर सारगर्भित संदेश भी दिए।

अतिथियों ने की सराहना

प्रदर्शनी का अवलोकन विद्यालय निदेशक डॉ. मोहन चौबे, एक्जीक्यूटिव प्राचार्य श्री बी.एस. राव एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रीता सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रोजेक्ट्स का गहराई से निरीक्षण किया और उनकी मेहनत, जिज्ञासा एवं प्रस्तुति की खुले दिल से प्रशंसा की। अतिथियों ने कहा कि छोटे बच्चों में विज्ञान के प्रति ऐसा उत्साह और कल्पनाशीलता भविष्य में देश को नए वैज्ञानिक दे सकती है।

शिक्षिकाओं की भूमिका रही महत्वपूर्ण

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाओं पूजा पांडेय, अनुराधा पोद्दार, अंजू कुमारी, सोनाली, रिद्धि, प्रीति, संजीवनी, शिखा, मोहिनी, अरुणिमा, प्रियम, जूही आदि का विशेष योगदान रहा। उन्होंने बच्चों को विषय-चयन से लेकर मॉडल निर्माण तक हर चरण में मार्गदर्शन दिया। विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की श्रृंखला जारी रखने की बात कही, ताकि बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि, तार्किक सोच एवं रचनात्मकता को लगातार प्रोत्साहित किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button