केक काटकर तनिष्क शो रूम में किया गया नववर्ष का सेलिब्रेशन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के ज्योति प्रकाश चौक स्थित तनिष्क शो रूम में नववर्ष का सेलिब्रेशन कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ केक काटकर मनाया गया। इस दौरान शो रूम के स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने बताया की हम बिजनेस के अलावा लोगों के साथ खुशियां भी सेलिब्रेट करते हैं, जैसे ही हम पुराने साल को अलविदा कहते हैं और नए साल का स्वागत करते हैं, हम सभी के दिलों में नई उम्मीदें होती है और नए सपने संजोए हुए होते हैं। यह मौका सिर्फ एक तारीख बदलने का नहीं, बल्कि अपने जीवन को नए उत्साह, ऊर्जा और उमंग के साथ आगे बढ़ाने का है।











नववर्ष सेलिब्रेशन के साथ ही उन्होंने बताया कि न्यू ईयर और वेडिंग सीजन को ध्यान में रखते हुए तनिष्क अपने ग्राहकों के लिए ज्वेलरी की खरीदारी पर आकर्षक ऑफर लाया है। जिसमे सोने के आभूषणों के प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए के छूट के अलावा गोल्ड के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 20% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा, किसी भी ज्वैलर्स से खरीदे गए अपने पुराने सोने पर 100 %तक एक्सचेंज वैल्यू भी दी जा रही है। नियम एवं शर्तें लागू।

