OTHERS
धनतेरस पर सोने-चांदी की खरीदारी को बनाएं यादगार, आर.के. ज्वेलर्स लेकर आया शानदार ऑफर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के पुराना चौक स्थित राज किशोर गोल्ड ज्वेलरी प्राइवेट लिमिटेड (आर.के. ज्वेलर्स) ने इस धनतेरस को ग्राहकों के लिए खास बनाने की तैयारी कर ली है। शो-रूम के प्रोप्राइटर विनय कुमार ने बताया कि इस बार ग्राहकों को सोने की बढ़ती कीमतों की चिंता किए बिना खरीदारी का मौका मिलेगा।









उन्होंने ऑफर की खास बातें बताया जिसमे ग्राहक केवल 30% एडवांस राशि जमा कर आसानी से खरीदारी या बुकिंग कर सकते हैं। यदि सोने का भाव घटता है तो ग्राहकों को उसी घटे हुए भाव पर लाभ मिलेगा। ₹50,000 से ऊपर की खरीदारी (बिना बुकिंग) पर ग्राहकों को एक चांदी का सिक्का बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। यह शानदार ऑफर आज से लेकर 18 अक्टूबर (धनतेरस) तक मान्य रहेगा







