बक्सर T 20 क्रिकेट लीग का विजेता बना बक्सर सुपर किंग


न्यूज़ विज़न। बक्सर
स्थानीय किला मैदान में चल रहे बक्सर T20 क्रिकेट लीग का आज फाइनल मैच में खेला गया। जिसका उद्घाटन जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव विनय कुमार सिंह एवं वर्तमान सचिव आनंद कुमार सिंह के हाथों किया गया। जिसमें बक्सर सुपर किंग ने किंग्स इलेवन चौसा को एक रोमांचक मुकाबले में 31 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाएं। जिसमें विवेक कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली इसके अलावा कमलेश ने 25, मनीष ने 12 रन बनाएं तथा और कोई बल्लेबाज पढ़ाई का आंकड़ा पार न सका अतिरिक्त के रूप में 49 रन बने। किंग्स इलेवन चौसा के तरफ से अंकित यादव ने 3, कैसर, रजनीश, अभिषेक, पीयूष ने 1-1ने विकेट प्राप्त किया।
171 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स 11 चौसा 17.5 ओवर में 139 रन पर ही ऑल आउट हो गई। जिसमें रजनीश ने 36, कैसर खान ने 20, अभिषेक और सत्या ने 16,16 रन बनाए अतिरिक्त के रूप में 33 रन बने। बक्सर सुपर किंग की तरफ से श्रवण पांडे ने 3, शुभम पांडे एवं कमलेश ने 2-2 जबकि सौरभ ने एक विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के मुख्य अतिथि बक्सर जिला क्रिकेट संघ कि अध्यक्ष वर्षा पांडे के हाथों पुरस्कार वितरण किया गया। और जिग जैग क्रिकेट अकादमी कि महिला क्रिकेटर को भी सम्मानित किया गया।
आज फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विवेक कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सौरभ साहनी को दिया गया। बेस्ट बॉलर-अंकित यादव, बेस्ट बैट्समैन -विवेक कुमार दिया गया आज के मैच अंपायर अमित कुमार एवं अभिषेक कुमार थे। जबकि स्कोर शिवम चांद तथा कॉमेंटेटर अनुराग श्रीवास्तव थे। मैच के दौरान राजीव सिंह एवं जिग जैग क्रिकेट अकादमी के संचालक पंकज वर्मा तथा तमाम खिलाड़ी मौजूद रहे।





