मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य को सफल बनाने हेतु राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम ने की बैठक
मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हुयी चर्चा




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सह अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सभी राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष सचिव प्रखंड अध्यक्ष एवं सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर के द्वारा बताया गया कि सभी राजनीतिक दलों के सदस्य मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 में बीएलओ को आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया गया।









बैठक में सभी राजनीतिक दलों के समक्ष इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई सभी राजनीतिक दलों के समक्ष शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु भी आवश्यक परिचर्चा की गई। शहरी क्षेत्र में गणना प्रपत्र अधिक से अधिक संग्रहित हो इसके लिए भी आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की गई। इसी से संबंधित शहरी क्षेत्र में डीलर, जीविका दीदी, वार्ड पार्षद, टैक्स कलेक्टर एवं अन्य का वार्षिक सहयोग प्राप्त कर अधिक से अधिक मतदाताओं के पास गणना प्रपत्र को भरने का कार्य भी करने का चर्चा किया गया।






अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बीएलओ के कार्य में आवश्यक सहयोग के लिए सभी सदस्यों से अपेक्षा की गई बैठक के अंत में क्षेत्र में अधिक से अधिक गणना प्रपत्र समय के सापेक्ष में संग्रहित हो इस आशय के साथ बैठक समाप्त किया गया। इस बैठक में भूमि सुधार उपसमाहर्ता बक्सर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहें।

