बक्सर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक का स्थानांतरण, रजत सक्सेना ने संभाला पदभार


न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पदस्थापित स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह का स्थानांतरण चौसा रेलवे स्टेशन के लिए हो गया। उनके स्थान पर नए स्टेशन प्रबंधक रजत सक्सेना ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर बक्सर रेलवे परिवार के कई अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे। कार्यभार ग्रहण समारोह में प्रमुख रूप से डॉ. हरी ओम पाठक (ADMO बक्सर), श्री समय सिंह मीणा (ADEN बक्सर), विंध्याचल पांडेय (यातायात निरीक्षक बक्सर) सहित रेलवे के विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान विदाई स्वरूप स्टेशन प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह को सहयोगियों ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तथा उनके भावी दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं, नए स्टेशन प्रबंधक रजत सक्सेना का रेलवे परिवार ने स्वागत करते हुए उनके नेतृत्व में बेहतर कार्य संस्कृति की उम्मीद जताई।इस मौके पर डॉ. हरी ओम पाठक ने कहा कि कमलेश कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में बक्सर स्टेशन के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वहीं रजत सक्सेना के आने से स्टेशन प्रबंधन में नई ऊर्जा और बेहतर समन्वय देखने को मिलेगा।
नए स्टेशन प्रबंधक रजत सक्सेना ने जिम्मेदारी ग्रहण करने के बाद कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि बक्सर स्टेशन को और स्वच्छ, सुव्यवस्थित एवं यात्री-अनुकूल बनाने की दिशा में वे सतत प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन रेलवे कर्मी विकास कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन विंध्याचल पांडेय ने दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर नवागंतुक स्टेशन प्रबंधक को शुभकामनाएं दीं और सामूहिक फोटो भी लिया।





