बक्सर पब्लिक स्कूल में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के बाजार समिति रोड स्थित बक्सर पब्लिक स्कूल परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ धूमधाम से संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिससे वातावरण भक्तिमय हो उठा।
बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ मां सरस्वती के जयकारे लगाए और देवी से ज्ञान, बुद्धि और सद्बुद्धि का आशीर्वाद मांगा। पूजा कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक निर्मल कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती केवल विद्या ही नहीं, बल्कि संस्कार और अनुशासन का भी प्रतीक हैं। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता रही। पूजा के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। संपूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण एवं अनुशासित वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस अवसर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के साथ साथ विद्यालय के निदेशक निर्मल कुमार सिंह, प्राचार्य प्रीति सिंह, शिक्षकों में दया नंद पाण्डेय, तेजेन्द्र कुमार, रमेश सिंह, विष्णु जी सिंह, अंतिमा कुमारी, रागिनी श्रीवास्तव, सोनम चंद्रा, सत्या सिंह, अमर सिंह, रानी वर्मा, शोमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी और अमरनाथ जायसवाल उपस्थित रहे।





