बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टॉप टेन अपराधी को किया गिरफ्तार
महदह गांव के रविशंकर उर्फ पतरख राजभर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में कई संगीन मामले दर्ज है




न्यूज विजन । बक्सर
जिला के टॉप टेन में अपराधियो की सूची में शामिल अपराधी को पुलिस ने गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। वही गिरफ्तार अपराधी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के रविशंकर उर्फ पतरख राजभर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में कई संगीन मामले दर्ज थे। अपराधी जिला के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह अपने गांव आया हुआ है। तत्काल सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार, डीआईयू प्रभारी युसुफ अंसारी, शुभम राज समेत अन्य पुलिस के जवानों ने छापेमारी किया। टीम ने अपराधी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी लूट की कई घटनाओं में शामिल था। साथ ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।









