बक्सर पुलिस ने किया फेसबुक पेज पर गश्ती की फोटो अपलोड… और रात SBI ATM पर गैस कटर से काटकर लाखों की सफाई
मुफस्सिल में अपराधियों की बड़ी वारदात, पुलिस पर उठे सवाल, अखौरीपुर गोला स्थित SBI ATM को गैस कटर से काटकर उड़ाए लाखों; CCTV पर रंग स्प्रे, सुबह युवक ने देखा टूटा ATM


न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अखौरीपुर गोला में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एटीएम पर अपराधियों ने शनिवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर चोरों ने लाखों रुपये उड़ा लिए। हैरानी की बात यह है कि यह घटना उसी स्थान के पास हुई, जहां मुफस्सिल थाना पुलिस रात में गश्ती के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।
जानकारी के अनुसार घटना संतोष चौरसिया के मकान में लगे एटीएम में हुई। मकान मालिक संतोष चौरसिया ने बताया कि शनिवार शाम लगभग 7 बजे बैंक कर्मियों ने एटीएम में करीब 20 लाख रुपये डाले थे। एटीएम का शटर ठीक से लॉक नहीं था, जिसका फायदा उठाकर अपराधियों ने पूरी योजना के साथ चोरी को अंजाम दिया। वारदात से पहले चोरों ने एटीएम के कैमरे पर कलर स्प्रे कर उसे निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद अंदर का शटर गिराया और गैस कटर से मशीन के कैश बॉक्स को काट डाला।
रविवार सुबह करीब 8 बजे एक स्थानीय युवक पैसे निकालने पहुंचा तो टूटा हुआ एटीएम देखकर उसने तुरंत पुलिस और मकान मालिक को सूचना दी। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। वहीं, वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम भी बुलाई गई है।

मुफस्सिल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चोरी की गई वास्तविक राशि का निर्धारण बैंक अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद ही संभव होगा। साथ ही, अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी और वैज्ञानिक जांच की जा रही है। स्थानीय लोग इसे सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक मान रहे हैं, क्योंकि चोरी उसी रात हुई जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर क्षेत्र में गश्त के फोटो साझा किए थे।





