


न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले की औद्योगिक थाना पुलिस को शनिवार की देर रात नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर परसिया रेलवे लाइन के पास एक ऑटो को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें 24 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया गया।








औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम पुलिस टीम नियमित गश्ती पर निकली थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि परसिया रेलवे लाइन के पास कुछ संदिग्ध लोग जुटे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची। उसी दौरान एक ऑटो संदिग्ध हालत में आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान ऑटो में छुपाकर रखा गया भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही पुलिस ने ऑटो चालक सुनील कुमार, जो दलसागर का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस को देखकर गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।




थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार ऑटो चालक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि यह खेप बक्सर जिले और आसपास के क्षेत्रों में खपाने की योजना थी। नशे के खिलाफ पुलिस की यह कार्रवाई जिले में चल रहे अवैध कारोबार पर करारी चोट मानी जा रही है।

