बक्सर पुलिस की कार्रवाई : 24 घंटे में 5 अवैध हथियार के साथ चार गिरफ्तार
बुजुर्ग समेत कई पर गिरी गाज

 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में अपराध और अवैध हथियार कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से पांच अवैध हथियार तथा 15 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
 
 
 
 
 
 
 
 
धनसोई में बाइक से जा रहे दो युवक गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद
धनसोई थाना पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता पाई। तियरा–धनसोई मार्ग पर एक प्लेटिना बाइक से जा रहे दो युवकों को पुलिस ने रोका। तलाशी के दौरान दो देसी कट्टा और एक रिवॉल्वर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गंगापुर गांव के बॉबी देओल और छोटू कुमार मिश्र के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों युवकों ने अवैध हथियार की खरीद-बिक्री में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने बाइक समेत हथियार जब्त कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
 
 
 
नया भोजपुर में छापेमारी कर पिस्टल व कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
नया भोजपुर थाना क्षेत्र में एसडीपीओ पोलस्त कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। भोजपुर ढाबा फैमिली रेस्टोरेंट के पास से पुलिस ने पवन कुमार सिंह (पिता उमाशंकर सिंह) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक से पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हथियार कहां से आया और किस उद्देश्य के लिए रखा गया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
83 वर्षीय बुजुर्ग के घर से रिवॉल्वर और 11 गोली बरामद
ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहा स्थित मकान से पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 83 वर्षीय श्रीदेव ओझा, निवासी निमेज गांव, के रूप में हुई है। गुप्त सूचना पर देर रात पुलिस ने जब उनके घर छापा मारा तो उनके बिस्तर के पास रखे दराज से एक रिवॉल्वर और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पूछताछ में वृद्ध ने हथियार का लाइसेंस दिखाया, लेकिन जांच में पता चला कि लाइसेंस 30 मार्च 2019 को ही रद्द हो चुका था। पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई से अवैध हथियार कारोबारियों में हड़कंप
बक्सर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से जिले में अवैध हथियार कारोबारियों में खलबली मच गई है। एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि सभी मामलों की गहन जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन गिरफ्तारियों के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क या गिरोह सक्रिय तो नहीं है।
 





