बक्सर ने खोया एक सांस्कृतिक दीपस्तंभ, लंदन में फिल्म समीक्षक पत्रकार अजीत राय का निधन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
डुमरांव प्रखंड के कसियाँ गांव निवासी, देश-विदेश में अपनी पहचान बना चुके वरिष्ठ फिल्म समीक्षक, रंगकर्मी और पत्रकार अजीत राय का 58 वर्ष की उम्र में लंदन में हार्टअटैक से निधन हो गया। यह खबर आते ही न सिर्फ डुमरांव बल्कि पूरे साहित्यिक, सांस्कृतिक और पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई।






स्व. अजीत राय ने अपने जीवन की शुरुआत डुमरांव शहर के डी.के. कॉलेज से पढ़ाई कर पत्रकारिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से की थी। आगे चलकर वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली की प्रतिष्ठित पत्रिका रंग प्रसंग के संपादक बने। वे देश के कई प्रमुख समाचार पत्रों में लगातार लेखन करते रहे और कान फिल्म फेस्टिवल सहित कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों के प्रतिनिधि और सूत्रधार रहे। आधा दर्जन से अधिक पुस्तकों के लेखक अजीत राय ने अपने लेखन, समीक्षा और रंगमंचीय कार्यों के माध्यम से भारतीय सिनेमा और नाट्य विधा को वैश्विक पहचान दिलाई। वे सिर्फ पत्रकार नहीं, एक सांस्कृतिक आंदोलन के वाहक थे।


उनके निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि डुमरांव ने अपना सबसे प्रतिभाशाली पुत्र खो दिया है। अजीत राय बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। उनके जाने से देश के साहित्य, रंगमंच और पत्रकारिता के आकाश में एक स्थायी रिक्तता पैदा हो गई है। स्व. अजीत राय, कसियाँ पंचायत के पूर्व मुखिया भोला नाथ राय के जेष्ठ पुत्र थे। उनकी अंतिम यात्रा और अंत्येष्टि की जानकारी अभी स्वजन द्वारा दी जानी शेष है। सांस्कृतिक चेतना के इस अनमोल प्रहरी को विनम्र श्रद्धांजलि।

