OTHERS

बक्सर को बिहार की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की उठी मांग, नगर भवन में हुआ भव्य सनातन महासम्मेलन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
पूर्व आईआरएस अधिकारी बिनोद चौबे के तत्वावधान में रविवार को नगर भवन में भव्य सनातन महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महासम्मेलन में जिले के अलावा आसपास के कई स्थानों से बड़ी संख्या में सनातन धर्म प्रेमी पहुंचे। नगर भवन खचाखच भरा हुआ था और वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक भावनाओं से ओतप्रोत हो गया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच से पूर्व आईआरएस अधिकारी बिनोद चौबे ने बक्सर को बिहार की आध्यात्मिक राजधानी घोषित करने की पुरजोर मांग रखी। उन्होंने कहा कि बक्सर का ऐतिहासिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व अपार है, लेकिन इसे वह सम्मान नहीं मिल पाया, जिसका यह अधिकारी है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि बक्सर को बिहार की आध्यात्मिक राजधानी घोषित कर इसकी गरिमा को बढ़ाया जाए। बिनोद चौबे ने अपने संबोधन में पंडितों और पुजारियों की दयनीय आर्थिक स्थिति पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि समाज में ब्राह्मणों की बौद्धिक और आध्यात्मिक क्षमता का सही उपयोग होना चाहिए। इनके कल्याण के बिना समाज का संतुलन सम्भव नहीं।

 

महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि आचार्य रणधीर ओझा मौजूद रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में बक्सर केंद्रीय कारा में स्थापित भगवान वामन की प्रतिमा को मुक्त कराने की मांग पुरजोर तरीके से रखी। उन्होंने कहा कि यह सनातन आस्था का विषय है और इसे जल्द सरकार को संज्ञान में लेना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता धनंजय मिश्रा ने किया। उन्होंने मंच संचालन के दौरान माहौल को पूरी तरह ऊर्जावान बनाए रखा। महासम्मेलन में शहर के कई गणमान्य नागरिक, विद्वान, पुरोहित वर्ग, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button